अनुच्छेद 35ए के मामले पर शीर्ष अदालत में निर्वाचित सरकार बहस करे : जम्मू-कश्मीर सरकार

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:12 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35ए को उच्चतम न्यायालय में कानूनी चुनौती के बारे में उसका यह रूख जस का तस रहेगा, कि शीर्ष अदालत में इस मामले में बहस निर्वाचित सरकार को करना चाहिए। राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ जहां तक अनुच्छेद 35ए की बात है, राज्यपाल (सत्य पाल मलिक) ने कई बार यह स्पष्ट कहा है कि यह एक निर्वाचित सरकार नहीं है और सही यही होगा कि राज्य की चुनी हुई सरकार ही उच्चतम न्यायालय में इस मामले में लड़े।’ सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव करवाने के वक्त और उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35ए को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई को स्थगित करने के बीच कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले और बाद में उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35ए को लेकर सुनवाई कई बार स्थगित हुई है। यह अकस्मात ही हुआ है कि मामला जनवरी में सूचीबद्ध है और पंचायत चुनाव उससे पहले होने हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इन सब पर तब चर्चा होनी चाहिए जब निर्वाचित सरकार राज्य में हो, जो उच्चतम न्यायालय में ²ढ़ रुख अपना सके। इसलिए यह बात बिलकुल स्पष्ट है कि राज्यपाल शासन अनुच्छेद 35ए पर फैसला लेने के बारे में नहीं है।’  
 
 
 

Monika Jamwal

Advertising