बुजुर्ग महिला ई-रिक्शा चलाकर कर रही परिवार का पालन पोषण, बनी आत्मनिर्भरता की मिसाल
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 09:35 PM (IST)
वक़्त और हालात कभी भी बदल सकते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो वक़्त और हालात दोनों के आगे नही झुकते। ऐसे ही एक निडर महिला हैं शकुंतला। शकुंतला के घर के हालात कुछ इस तरह से बने उसे ड्राइवर बन ई रिक्शा चलाना पड़ा।
और यही ई रिक्शा चलाकर वह अपने घर का खर्चा और अपने बीमार पति का भी इलाज करा रही हैं। शकुंतला चंडीगढ़ के मौली जागरा में रहती हैं जिनके पति मानसिक तौर पर बीमार है एक बेटा है लेकिन वह नशे का आदि है जिस करके उनके आर्थिक हालात इतने बद से बदतर हो गए कि उन्हें अपना घर का खर्चा उठाने के लिए ई रिक्शा चलाना पड़ा।
लेकिन यह राह आसान नहीं थी क्योंकि ई रिक्शा लेने के लिए भी शकुंतला के पास पैसे नहीं थे उसने जैसे तैसे पैसे जुटाए और किस्तों में एक ई रिक्शा ले लिया। लेकिन आज वो बिल्कुल आत्मनिर्भर महिला हैं