फ्लाइट चढ़ने से पहले बोला बुजुर्ग शख्स, हमारे सामान में ''बम''...कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Sunday, Jul 03, 2022 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दंपति ने कुछ ऐसा कह दिया कि वहां हड़कंप मच गया। 63 साल के शख्स की कोच्चि एयरपोर्ट से फ्लाइट थी, वह पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहा था। तभी चैकिंग के दौरान शख्स ने कहा कि हां, इसमें बम है, इसके बाद दंपति को फ्लाइट चढ़ने से रोक दिया गया और उनको पुलिस के हवाले किया गया। 

 

यह है पूरा मामला
बुजुर्ग पति-पत्नी शनिवार तड़के 1.30 बजे हवाईअड्डे पहुंचे थे। जैसे ही दोनों चेक-इन काउंटर पर पहुंचे तो पुलिस ने उनसे पूछा कि सामान में क्या-क्या है। यह पूछे जाने पर दंपति नाराज हो गया और नाराज पति ने गुस्से में कह दिया-'बम' है। यह सुनते ही वहां हड़कंप मच गया और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को इसके बारे में बताया गया।

 

काफी पूछताछ के बाद बुजुर्ग कपल को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि बाद में जमानत पर उनको रिहा कर दिया गया। साथ ही शख्स को चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसा न करें।

Seema Sharma

Advertising