शिवसेना के शिंदे धड़े को मिला चुनाव चिन्ह, तलवार-ढाल पर लड़ेंगे चुनाव
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: निर्वाचन आयोग (ईसी) ने मंगलवार को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े को आवंटित किया। शिंदे गुट को अब 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम दिया गया है। यह धड़ा अगर अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में उतरने का फैसला करता है तो वह ‘दो तलवार और एक ढाल' चुनाव चिह्न का उपयोग कर सकेगा। आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लिखे पत्र में यह जानकारी दी।
Election Commission of India allots the 'Two Swords & Shield symbol' to Eknath Shinde faction of Shiv Sena; they were allotted the name 'Balasahebanchi ShivSena' yesterday. pic.twitter.com/2Xi2C5TS4T
— ANI (@ANI) October 11, 2022
आयोग ने कहा कि उसने ‘दो तलवारें और एक ढाल' को एक स्वतंत्र चुनाव चिह्न घोषित करने का फैसला किया है और मौजूदा उपचुनाव में शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को यह आवंटित किया है। शिंदे गुट ने चुनाव चिह्न के लिए ‘पीपल का पेड़', 'तलवार और ढाल' तथा 'सूर्य' को विकल्प बताया था। वहीं, सोमवार को चुनाव आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े को ‘मशाल' चुनाव चिह्न आवंटित किया था। उसने धार्मिक बोध का हवाला देते हुए ‘त्रिशूल' पर उसका दावा खारिज कर दिया था।
शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच विवाद को लेकर निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उद्धव ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम आवंटित किया जबकि एकनाथ शिंदे के गुट को 'बालासाहेबंची शिवसेना' नाम आवंटित किया। उद्धव ठाकरे गुट ‘मशाल' चिह्न पर मुंबई की अंधेरी सीट पर विधानसभा उपचुनाव लड़ेगा। शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है।