इस हफ्ते हो सकती है भारत-चीन के बीच आठवें दौर की वार्ता, जल्द गतिरोध खत्म करने की होगी कवायद

Tuesday, Nov 03, 2020 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता इस हफ्ते हो सकती है। इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया, ‘‘आठवें दौर की सैन्य वार्ता इस हफ्ते हो सकती है।'' दोनों पक्षों के बीच इस साल मई में गतिरोध के हालात बने थे।

आठवें दौर की सैन्य वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन करेंगे जो हाल में लेह की 14वीं कोर के कमांडर बनाए गए हैं। पिछले दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया था कि दोनों पक्ष सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से संवाद कायम रखने पर सहमत हुए हैं ताकि गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कोई साझा स्वीकार्य समाधान निकाला जा सके।

Yaspal

Advertising