मंत्री का फर्जी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में आठ गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 08:45 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का फर्जी आपत्तिजनक वीडियो मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह को एक महिला के साथ डांस करने का आपत्तिजनक फर्जी वीडियो बनाया था।

यह वीडियो वायरल होने के बाद शाह ने पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें बदनाम करने के लिए और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा किसी और का वीडियो मंत्री के नाम से प्रचारित किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश पुलिस के साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस मामले में हमने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में जांच जारी है।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विदिशा के रहने वाले अखिलेश सिंह, अनीस खान (भोपाल), नीलेश गौड (विदिशा), डा निशिथ मिश्रा (विदिशा), रामनारायण गुप्ता (ग्वालियर), बलराम चन्द्रवंशी (सरदार पुर), राजेश नायक (कटनी), और धर्मवीर चौहान (मुरैना) के रूप में की गई है। उन्होंनें बताया कि आरोपियों को भारतीय दंड़ संहिता की धारा 500, 506 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News