देशभर में ईद की रौनक- जम्मू में फोन चालू, लेह में इंटरनेट सेवा बहाल

Monday, Aug 12, 2019 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में आज ईद-उल-अजहा (बकरीद) की रौनक है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देशभर के मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है। सब एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। जम्मू में फोन चालू हो गए हैं और वहां से धारा 144 हटा ली गई है। लद्दाख में भी ईद के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाई गई है। कारगिल में हालात सामान्य हैं लेकिन वहां अभी इंटरनेट बंद है। दूसरी तरफ लेह में इंटरनेट सेवा बहाल है।

वहीं कश्मीर में भी हालात सामान्य हैं और रविवार को लोग ईद की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकले थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा की। वहीं दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नामाज अदा की। महाराष्ट्र में भी हमिदिया मस्जिद के सामने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की लोगों ने नमाज आदा की।

Seema Sharma

Advertising