सुम्बल रेप केस : कश्मीर में ज्यादात्तर शैक्षिणक संस्थान बंद

Wednesday, May 15, 2019 - 01:05 PM (IST)

श्रीनगर : बांदीपोरा रेप के के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आज कश्मीर में ज्यादात्तर शैक्षिण संस्थान बंद हैं। कश्मीर में जारी विरोध प्रदर्शनों को देखते हुये प्रशासन ने बंादीपोरा, श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ ,अनंतनाग और गांधरबल में स्कूल, कालेज बंद रखें हैं ताकि हिंसा न भडक़ सके। गांधरबल में भी एक नाबालिग किशोरी के साथ बलातकार की घटना सामने आने के बाद घाटी में माहौल खराब हो गया है।


लोगों में गुस्सा है। रमाज के मुबारक महीने में इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद आक्रोश फूट पड़ा है। 9 मई को सुम्बल रेप केस के मामले को लेकर घाटी पहले ही उबाल पर थी और अब रविवार 12 मई को गांधरबल रेप केस के बाद तनाव बढ़ गया है। लोग आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। दोनों ही मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Monika Jamwal

Advertising