VVIP हेलीकॉप्टर केस: ED ने मिशेल के खिलाफ दायर किया आरोपत्र

Thursday, Apr 04, 2019 - 06:20 PM (IST)

 नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में बृहस्पतिवार को एक पूरक आरोपपत्र दायर किया। दो कंपनियों-ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स तथा इसके निदेशकों में से एक डेविड सिम्स के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया गया। सिम्स और मिशेल दोनों ही दो कंपनियों के निदेशक हैं। विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कहा कि वह छह अप्रैल को एजेंसी के आरोपपत्र का संज्ञान लेंगे।     



दुबई से प्रत्र्यिपत किए जाने के बाद पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को ईडी ने मिशेल को गिरफ्तार किया था।  ईडी और केन्द्रीय जांच ब्यूरो हेलीकॉप्टर घोटाला मामले की जांच कर रही है। मिशेल इस मामले में तीन कथित बिचौलियों में से एक है। अन्य बिचौलिए गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं। ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दायर आरोप पत्र में कहा था कि उसे अगस्ता वेस्टलैंड से लगभग 225 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति  के लिए आठ फरवरी, 2010 को हस्ताक्षरित सौदे से सरकारी खजाने को करीब 2,666 करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान हुआ था।     

Anil dev

Advertising