क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारों पर ED का शिकंजा, उर्वशी रौतेला के बाद युवराज सिंह और सोनू सूद भी जांच के घेरे में

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 10:15 PM (IST)

नई दिल्ली:1xBet बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस ऐप के प्रमोशन से जुड़े आरोपों के तहत अब बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े नाम जांच के घेरे में आ गए हैं। ED ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रोबिन उत्थापा और बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को समन भेजा है। इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा को 16 सितंबर को दिल्ली बुलाकर पूछताछ की गई थी।

 क्या है पूरा मामला

1xBet, एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म, के खिलाफ भारत में कथित अवैध प्रमोशन और पैसों के लेन-देन को लेकर जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि कई नामी हस्तियों ने इस ऐप का प्रचार सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर किया, जिससे कई युवाओं को ऑनलाइन जुआ में फंसाने का आरोप है। ED का मानना है कि इन प्रमोटरों के जरिए अवैध धनराशि का परिचालन किया गया।

ED की कार्रवाई और जांच विस्तार

  • उर्वशी रौतेला और अंकुश हाजरा: 16 सितंबर को दोनों को समन जारी कर दिल्ली बुलाया गया और विस्तृत पूछताछ की गई।

  • रोबिन उत्थापा, युवराज सिंह और सोनू सूद: अब ED ने इन तीनों को भी समन जारी किया है। जल्द ही उनकी पूछताछ होने की संभावना है।

  • ED की टीम सोशल मीडिया पोस्ट, प्रमोशनल वीडियो और वित्तीय लेन-देन के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

नामी हस्तियों के बयान का इंतजार

इनमें से कई हस्तियों ने अभी तक जांच एजेंसी के सामने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कुछ ने सोशल मीडिया पर अपने पदों को लेकर सफाई भी दी है कि वे केवल प्रमोशन के लिए थे और कोई गैरकानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हैं।

आगे की कार्रवाई

ED इस मामले में और भी कई नामों की जांच कर रही है, जिनका सोशल मीडिया पर 1xBet ऐप से संबंध हो सकता है। इसके अलावा, वित्तीय लेन-देन के स्रोतों को ट्रैक करने के लिए विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भी जानकारी ली जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News