ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 03:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के ठाणे में 55 लाख रुपये कीमत का एक फ्लैट जब्त किया है। यह फ्लैट ठाणे के पश्चिम इलाके में स्थित नियोपोलिस बिल्डिंग में है। ईडी ने इसे धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLOA) के तहत जब्त किया है।
जबरन लिया गया था फ्लैट
ईडी के मुताबिक यह फ्लैट रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन लिया गया था। मेहता अपने साझेदार के साथ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। आरोप है कि इकबाल कास्कर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील ने दाऊद इब्राहिम के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए मेहता से यह फ्लैट हथिया लिया।
कैसे हुई जब्ती?
ईडी ने पहले इस फ्लैट को मुमताज एजाज शेख के नाम पर अस्थायी रूप से कुर्क किया था। बाद में पीएमएलए न्यायाधिकरण से अनुमति मिलने के बाद इसे स्थायी रूप से जब्त कर लिया गया। फ्लैट को हाल ही में कब्जे में लिया गया।
फ्लैट के साथ 10 लाख रुपये भी हड़पे
ईडी ने बताया कि कास्कर और उसके साथियों ने फ्लैट के अलावा 10 लाख रुपये भी जबरन लिए थे। बिल्डर को यह राशि चेक के जरिए देने के लिए मजबूर किया गया जिसे बाद में नकद निकाला गया।
हिरासत में है इकबाल कास्कर
ईडी के मुताबिक यह मामला 2017 में ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से जुड़ा है। इस मामले में कास्कर और उसके साथियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप लगाए गए थे। फिलहाल इकबाल कास्कर जेल में न्यायिक हिरासत में है।
ईडी की सख्त कार्रवाई
यह कार्रवाई ईडी द्वारा दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। एजेंसी का कहना है कि इस तरह की जब्ती से अपराधियों को उनके अवैध कार्यों से अर्जित संपत्तियों से वंचित किया जाएगा।