तीसरी बार ईडी ने राबड़ी देवी को भेजा नोटिस, तेजस्वी से आज दोबारा होगी पूछताछ

Thursday, Oct 12, 2017 - 11:49 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर जांच एजेंसियों द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को ईडी द्वारा तीसरी बार नोटिस भेज कर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले राबड़ी देवी को दो बार ईडी द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से गुरुवार को ईडी पूछताछ करेगी। इससे पहले भी ईडी लालू और तेजस्वी से पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़े- ED के सामने पेश नहीं होंगी राबड़ी, दूसरी बार भेजा जा चुका है नोटिस

ईडी रेलवे होटल आवंटन में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच कर रहा है। यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव के केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री के पद पर थे। तेजस्वी के खिलाफ रेलवे टेंडर घोटाले में अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का मामला दर्ज हुआ है।  

Advertising