ईडी ने फिर कसा राबड़ी और तेजस्वी पर शिकंजा, भेजा नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 12:41 PM (IST)

पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर एक बार फिर ईडी ने शिकंजा कसा है। ईडी द्वारा दोनों को नोटिस भेजते हुए पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पूछताछ के लिए तेजस्वी को 24 अक्तूबर को बुलाया गया है वहीं राबडी देवी को 27 अक्तूबर को बुलाया गया है। राबड़ी देवी को लगातार ईडी द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैं। पहले कई बार नोटिस भेजे जाने पर वह पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेेश नहीं हुई। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी ईडी द्वारा पहले पूछताछ की जा चुकी है। ईडी तेजस्वी  के जवाबों से संतुष्ट नहीं है इसलिए उन्होंने दोबारा पूछताछ के लिए तेजस्वी को नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़े- लालू पर सुशील मोदी ने किया तीखे सवालों से वार

सीबीआई ने आरोप लगाया गया है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा पटना में एक महंगी जमीन लेने के बाद एक बेनामी कंपनी को सौंप दिया। ईडी द्वारा सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर लालू परिवार से रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News