INX मामले में कार्ति चिदंबरम को बड़ा झटका, ED ने जब्त की 54 करोड़ की संपत्ति

Thursday, Oct 11, 2018 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को बड़ा झटका मिला है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति की 54 करोड़ की सम्पति जब्त कर ली है। सूत्रों के अनुसार चिदंबरम की दिल्ली, लंदन, ब्रिटेन, स्पेन और पेरिस की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है। 

बता दें कि सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को गिरफ्तारी से बचने के लिए दिया गया अंतरिम संरक्षण एक नवंबर तक बढ़ा दिया था। 


गौरतलब है कि सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि 2006 में वित्त मंत्री के पद पर रहते हुए चिदंबरम ने कैसे एक विदेशी कंपनी को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिला दी, जबकि सिर्फ कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति को ऐसा करने का अधिकार था।

vasudha

Advertising