ED ने वाड्रा पर कसा शिकंजा, स्काईलाइट और हरियाणा के पूर्व CM के खिलाफ केस दर्ज

Monday, Jan 07, 2019 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। शिकोहपुर जमीन घोटाले में यह केस दर्ज किया गया है। स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के नाम पर भी है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र शर्मा ने बताया किया कि साल 2007 में स्काईलाइट ने गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के जरिए साढ़े 3 एकड़ जमीन औने-पौने रेट में खरीदी और इस कंपनी के डायरेक्टर रॉबर्ट वाड्रा हैं।

पूर्व सीएम हुड्डा ने नियमों को ताक पर रखते हुए इस जमीन को कमर्शियल बना दिया। इतना ही नहीं डीएलएफ ने स्काईलाइट को करोड़ों का फायदा पहुंचाते हुए इस जमीन को 58 करोड़ रुपए में खरीद लिया। उल्लेखनीय है कि ईडी ने हाल ही में वाड्रा की कंपनियों से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे। ये छापे रक्षा सौदे में कुछ लोगों द्वारा कथित रिश्वत लेने के संबंध में मारे गए थे।

Seema Sharma

Advertising