लैंड फॉर जॉब केस में ED का कड़ा रुख, राबड़ी देवी और तेज प्रताप को जारी किया समन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:31 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ED ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ED ने उन्हें 19 मार्च को पटना जोनल ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। इसके अलावा, लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को भी आज यानी 18 मार्च को तलब किया गया है।

यह मामला 2004 से 2009 के बीच उस समय के रेल मंत्री लालू यादव के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। जब पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में ग्रुप-डी पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। आरोप है कि इन नियुक्तियों के बदले, उम्मीदवारों से उनकी जमीनें लालू यादव के परिवार या उनके सहयोगियों के नाम पर ट्रांसफर करवाई गई थीं। इसके बदले इन उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी गई।

PunjabKesari

ED का कहना है कि पहले भी लालू यादव से पूछताछ की गई थी, लेकिन अब नए सबूत मिलने के बाद फिर से उन्हें तलब किया गया है। CBI ने पहले इस मामले में 2022 में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों के नाम सामने आए थे।

क्या है 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाला?
इस घोटाले में आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली गई। यह जमीन लालू यादव के परिवार या उनके साथ जुड़े लोगों के नाम पर ट्रांसफर की गई। इसके बदले, उन्हें रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्ति दी गई। सीबीआई ने 2022 में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी और अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वापसी में कार्रवाई-
लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच जारी है। ईडी की ताजा कार्रवाई में लालू यादव और उनके परिवार को तलब किया गया है, और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News