BJP दबाना चाहती है विपक्ष की आवाज: सोनिया और राहुल गांधी को ED ने जारी किया नोटिस तो भड़के पायलट

Wednesday, Jun 01, 2022 - 06:55 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने को लेकर बुधवार को केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

पायलट ने ट्वीट किया,‘‘केंद्र सरकार द्वेष और नफरत की राजनीति कर लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को ईडी का सम्मन भेजकर भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।'' पायलट ने ट्विटर पर लिखा है,‘‘परंतु इतिहास गवाह है कांग्रेस ऐसी दमनकारी सोच के समक्ष न झुकी है और न कभी झुकेगी।''

उल्लेखनीय है कि निदेशालय ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को सम्मन जारी किया है। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है।

rajesh kumar

Advertising