पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर ED का शिकंजा, 6 घंटे तक की पूछताछ

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 06:35 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब 6 घंटे पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय ने एयर इंडिया विमान घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि ये पूछताछ करीब 6 घंटे तक चली है। इससे पहले ईडी ने पी चिदंबरम को एयर इंडिया के 111 विमानों की खरीद के संबंध में 23 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्हें 20 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय समेत यूपीए सरकार के दौरान कम से कम 4 सौदों में अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। मनमोहन सरकार के वक्त में यह चर्चित घोटाला हुआ था और उस वक्त एनसीपी कोटे से प्रफुल्ल पटेल उड्डयन मंत्री थे, 2011 की रिपोर्ट में सीएजी ने इसका खुलासा किया था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News