धन शोधन मामला: गुजराती फर्म के निदेशकों के खिलाफ अदालत पहुंची ED

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 03:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर पांच हजार करोड़ रुपये के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात की एक फार्मा फर्म के चार निदेशकों के खिलाफ बेमियादी गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया।      

एजेंसी ने स्र्टिलंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के निदेशकों नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतन कुमार जयंतीलाल संदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा और हितेश कुमार नरेंद्रभाई पटेल के खिलाफ वारंट का अनुरोध किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने इस मामले में सुनवाई के लिए पांच जनवरी की तारीख तय की।     

ईडी ने फर्म एसबीएल के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। ईडी आरोपियों के खिलाफ एक पूर्व आपराधिक शिकायत के तहत आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले की भी जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News