ED ने सुप्रीम कोर्ट में केवीएट फाइल की दाखिल, कहा- हमारी भी दलील सुनी जाए

Friday, Mar 22, 2024 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली शराब नीति मामले में ED द्वारा गिरफ्तार किए गए सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में आज ED ने SC में कैविएट दाखिल किया और  कहा- हमारी भी दलील सुनी जाए।  कैविएट याचिका में ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी आदेश देने से पहले उनकी दलील भी सुने. ईडी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट कोई आदेश देने से पहले उनका पक्ष भी सुने।

बता दें कि ईडी केजरीवाल की 10 दिनों की कस्टडी मांग सकती है। ईडी दरअसल शरत रेड्डी, समीर महेंद्रू, राघव रेड्डी के बयानों के आधार पर केजरीवाल की कस्टडी की मांग करेगी। इन सभी आरोपियों ने ईडी को बताया था कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में केजरीवाल की भूमिका थी। 

ईडी के अनुसार,  केजरीवाल और समीर महेंद्रू के बीच की फोन बातचीत का भी जिक्र किया, जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर मेरा आदमी है. आप उस पर भरोसा कर सकते हैं।

Anu Malhotra

Advertising