लालू के जेल जाने के बाद ईडी कस सकती है तेजस्वी-तेजप्रताप पर शिकंजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2017 - 04:06 PM (IST)

पटना: बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ जहां चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरी तरफ लालू के जेल जाते ही जांच एजेंसियों ने उनके बेटों की बेनामी संपत्ति को लेकर जांच को तेज कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को एक विधायक द्वारा सौंपी गई बेनामी संपत्ति को लेकर ईडी नोटिस थमाने की तैयारी में है। पहले भी जांच एजेंसियां बेनामी संपत्तियों को लेकर लालू के बेटों पर शिकंजा कसती आ रही है। ईडी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

ईडी का कहना है कि कोई भी बिना कारण अपनी करोड़ों की संपत्ति को किसी के नाम नहीं कर सकता है। मामले की जांच करने के बाद लालू के बेटों के खिलाफ ईडी द्वारा नोटिस जारी किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News