चिदम्बरम और कार्ति की बढ़ी मुश्किलें, जमानत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ED

Thursday, Oct 10, 2019 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तिहाड़ जेल में सजा काट रहे कांग्रेस के वरिष्इ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किले कम होती दिखाई नहीं दे रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम को मिली अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग करते हुए वीरवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। 

 

ईडी की अर्जी पर शुक्रवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई होने की संभावना है। ईडी ने पांच सितंबर को दिए गए विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी है जिसमें चिदम्बरम और उनके बेटे को अग्रिम जमानत की मंजूरी दी गई थी। 

 

चिदंबरम 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए गए थे और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें कि 2006 में चिदंबरम के वित्त मंत्री के तौर कार्यकाल के दौरान नियमों का उल्लंघन कर विदेशी फर्म को FIPB का अप्रूवल मामले की सीबीआई जांच कर रही है, वहीं एयरसेल-मैक्सिस केस में पी. चिदंबरम और कार्ति के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच ईडी कर रही है।

vasudha

Advertising