श्रीनगर में आयोजित किया गया किसान कल्याण कार्यक्रम

Friday, Dec 25, 2020 - 08:41 PM (IST)


श्रीनगर: किसान दिवस पर ईलाकाई देहाती बैंक ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से कश्मीर में किसान कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया। यह प्रोग्राम कुलगाम जिले के केदार गांव में किया गया। इसमें भारी संख्या में किसानों ने भाग लिया।


बैंक के चेयरमैन अरशद उन इस्लाम ने कहा कि रिमोट क्षेत्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करने और उनकी समस्याओं को हल करने में बैंक काफी अहम योगदान दे रहा है। उन्होंने किसानों को बैंक की ताजातरीन स्कीमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंनेकहा कि किसानों कोबैंक से वितियसहायता लेनी चाहिये और वे अपने काम को लेकर बैंक को एप्रोच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं उनको पीएम किसान योजना के तहत काफी लाभ मिलता है। बैंक फसल बीमा स्कीम भी देता है ताकि किसानों को फसल खराब होने पर नुकसान न हो। 
 

Monika Jamwal

Advertising