पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षक भर्ती ''घोटाला'': ED ने टीएमसी से निष्कासित नेताओं की संपत्ति की कुर्क
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:43 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा इकाई से निष्कासित नेताओं कुंतल घोष एवं शांतनु बनर्जी और एक अन्य व्यक्ति की 15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई संपत्तियां बैंक खाते, शेयर, म्यूचुअल फंड, आवासीय फ्लैट और जमीन के रूप में हैं। धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 15.03 करोड़ रुपए है। उसने आरोप लगाया कि इनका संबंध आरोपी व्यक्तियों घोष, बनर्जी और अयान सिल से है, जिन्होंने ‘‘प्राथमिक शिक्षक पदों के इच्छुक उम्मीदवारों से धन की अवैध वसूली में एजेंट के रूप में काम किया था।''
प्रवर्तन निदेशालय ने पहले तीनों को गिरफ्तार किया था। सिल बनर्जी का कथित सहयोगी है। टीएमसी के पूर्व नेता पार्थ चटर्जी, उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी, टीएमसी विधायक एवं पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य और टीएमसी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाने वाले सुजय कृष्ण भद्र को भी गिरफ्तार किया गया है।
ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद चटर्जी को भी टीएमसी ने निलंबित कर दिया गया था। ईडी ने मामले में अब तक कुल चार आरोप पत्र दायर किए हैं, जबकि कुल 126.70 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त और कुर्क की गई है।