ECR ने 29 मानव रहित समपार फाटकों को मानव सहित किया

Wednesday, Apr 12, 2017 - 09:55 PM (IST)

पटना: पूर्व मध्य रेल (इसीआर) ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 29 मानव रहित समपार फाटकों को मानव सहित करने के साथ ट्रेनों के परिचालन समय पालन में सुधार होने का दावा किया है। पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 62वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर इसीआर के महाप्रबंधक डी के गायेन ने बताया कि संरक्षा एवं लाइन क्षमता में सुधार के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में 29 मानव रहित समपार फाटकों को मानव सहित किया गया तथा 03 मानवरहित समपार फाटक को आरयूबी सबवे का निर्माण करते हुए बंद किया गया। 

उन्होंने बताया कि कम यातायात दबाव के कारण 10 मानवरहित समपार फाटक को बंद किया गया और वर्ष 2016-17 में दानापुर, मोतिहारी, बेगूसराय एवं एकारा (हाजीपुर) में सडक उपरी पुल का निर्माण कार्य पूरा कर उसे यातायात के लिए खोला गया। गायेन ने बताया कि पूर्व मध्य रेल को वित्तीय वर्ष 2016-17 में यात्री सेवाआें से 2604.28 करोड रुपए की आय हुई है जो पिछले वित्त वर्ष की तुुलना में 7.18 प्रतिशत अधिक रही है। इसी अवधि में पूर्व मध्य रेल द्वारा 01 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2632.5 लाख यात्रियों का परिवहन किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 116.17 मिलियन टन माल लदान पूरा किया जो गत वर्ष की तुलना में 1.08 प्रतिशत अधिक है। 

इस अवधि में 11,192 करोड रुपए माल भाडे से प्राप्त किया गया है। गायेन ने ट्रेनों के परिचालन में समय पालन के क्षेत्र में काफी सुधार होने का दावा करते हुए कहा कि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पालन में 1.29 प्रतिशत का एवं सवारी टे्रनों (बडी लाइन) के समय पालन में पिछले वर्ष की तुलना में 9.28 प्रतिशत तथा मीटर गेज पर चलने वाली सवारी ट्रेनों के समय पालन में 12.32 प्रतिशत का सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाआें के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए पूर्व मध्य रेल ने पिछले वित्तीय वर्ष में काफी कम मूल्य पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्टेशनों पर अब तक 84 से भी ज्यादा वाटर वेडिंग मशीन लगाए। 

Advertising