आर्थिक वृद्धि से पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा : जेतली

Saturday, Dec 22, 2018 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि से देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि देश में पर्यटन के लिहाज से कई अतुलनीय स्थान हैं। जेतली ने एस सी वत्स और सिद्धार्थ मिश्र द्वारा संपादित ‘वाइड एंगल : वाइल्डलाइफ इन पिक्चर्स’ के विमोचन के मौके पर कहा कि भारत में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं। 

उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर जंगल, कई वन्यजीव और विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन केंद्र हैं। वित्त मंत्री ने कहा, पारंपरिक रूप से हमारे विकास की प्रक्रिया धीमी थी इसलिए हम इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए।’ जेतली ने उम्मीद जताई कि आर्थिक वृद्धि होने पर समाज में पर्यटन खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी।      

shukdev

Advertising