केजरीवाल पर टिकट बेचने के आरोप की जांच कराए चुनाव आयोग : भाजपा

Saturday, May 11, 2019 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने चुनाव आयोग से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली पश्चिम संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट बेचने के आरोपों की जांच करने तथा इस मामले में तुरंत कारर्वाई करने की मांग की है। 

भाजपा दिल्ली प्रदेश इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली पश्चिम लोकसभा सीट से आप पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के पुत्र उदय जाखड़ ने अपने पिता पर केजरीवाल को चुनाव टिकट देने के लिए छह करोड़ रुपए देने के आरोप लगाए हैं। 

आरोपों में कहा गया है कि जाखड़ ने आप पार्टी का लोकसभा टिकट लेने के लिए केजरीवाल और श्रम मंत्री गोपाल राय को छह करोड़ रुपए चुकाए हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री है इसलिए ये आरोप गंभीर हो जाते हैं। चुनाव आयोग को इस संबंध उचित एवं तुरंत कारर्वाई करनी चाहिए। इस बीच बलबीर सिंह जाखड़ ने इन आरोपों को गलत बताया है। 

shukdev

Advertising