विवादित बयानों पर EC का ऐक्शन, अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा अब नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

Wednesday, Jan 29, 2020 - 02:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे प्रचार में इन दिनों भाजपा नेताओं के विवादित बयान काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं चुनाव आयोग ने नेताओं के विवादित बयानों पर सख्ती दिखाते हुए भाजपा को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने भाजपा को आदेश दिया है कि अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करें। चुनाव आयोग के फरमान के बाद अब दोनों नेता दिल्ली चुनाव के दौरान प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने शाहीन बाग पर ट्वीट करने को लेकर कपिल मिश्रा पर दो दिन का बैन लगाया था।

'देश के गद्दारों को, गोली मारो- ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए 'देश के गद्दारों को, गोली मारो...' बयान दिया था। इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी।

प्रवेश वर्मा का शाहीन बाग पर विवादित बयान
वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा था, 'प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुस जाएंगे और आपकी बहन-बेटियों से रेप करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी तक कह दिया।

Seema Sharma

Advertising