कर्नाटक चुनाव: BJP नेता के घर से चुनाव आयोग ने जब्त किए 8 लाख रुपए

Wednesday, May 09, 2018 - 04:14 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पर्टियां उन दिनों राज्य में एक्टिव हुई पड़ी हैं वहीं पुलिस, प्रशासन, चुनाव आयोग और आयकर विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के खर्चे पर भी पैनी नजर कऱी जा रही है। इसे के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कोप्पल जिले में भाजपा अध्यक्ष विरुपक्षप्पा के घर से करीब आठ लाख रुपए बरामद किए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शामिद मनियार के घर से 30 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं।

आयोग ने कर्नाटक में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी थी। आयोग के अधिकारी सख्ती से इसकी पालन भी कर रहे हैं। रुपए बांटने से लेकर शराब आदि तक आयोग काफी सख्ती से पेश आ रहा है। आयोग ने अभी तक 125 करोड़ रुपए तक की नकदी, जेवरात सहित शराब बरामद की है।

Seema Sharma

Advertising