J&K:EC गृह मंत्रालय के साथ करेगा बैठक, लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर अपनी ठोस राय बनाने की खातिर चुनाव आयोग केंद्रीय गृह सचिव राजीव गॉबा और गृह मंत्रालय के अन्य आला अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ बैठक करेगा। यह बैठक एक माह में दूसरी बार होगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक-दो दिनों में होने वाली यह बैठक अहमियत रखती है, क्योंकि गृह मंत्रालय के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चुनाव आयोग को पहले ही बता दिया है कि एक साथ चुनाव कराने में क्या-क्या मुश्किलें आ सकती हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग एक-दो दिनों के भीतर केंद्रीय गृह सचिव एवं गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेगा ताकि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी राय कायम कर सके। चुनाव आयोग ने 18 फरवरी को गॉबा और उनकी टीम के साथ एक बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वहां एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने पर आने वाली मुश्किलों से आयोग को अवगत कराया था। इस बैठक के दौरान गृह मंत्रालय की टीम ने आयोग को राज्य की जमीनी स्थिति, मौजूदा समय में तैनात केंद्रीय बलों की संख्या और चुनावी ड्यूटी के लिए उपलब्ध कराए जा सकने वाले अतिरिक्त बलों की संख्या से चुनाव आयोग को अवगत कराया था। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी आयोग को राज्य की सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया है। उसे यह भी बताया गया है कि एक साथ दोनों चुनाव कराने में क्या-क्या बाधाएं हैं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News