हवाई हमले पर मोदी की टिप्पणी की जांच कर रहा है चुनाव आयोग

Friday, Apr 12, 2019 - 01:29 AM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने यहां चुनाव आयोग को बताया है कि पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नाम पर अपना वोट डालने की अपील वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी प्रथम दृष्टया इसके उन आदेशों का उल्लंघन है जिसमें उसने अपने प्रचार अभियान में राजनीतिक दलों से सशस्त्र बलों के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था।

महाराष्ट्र के लातूर के औसा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, ‘‘आप हवाई हमला करने वालों को अपना पहला वोट सर्मिपत कर सकते हैं क्या।’’ उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार ने यहां बताया, ‘‘हमें रिपोर्ट मिली है। इसकी जांच चल रही है।’’ जिला चुनाव अधिकारी के आकलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

Pardeep

Advertising