कर्नाटक: EC की टीम ने रुकवाया येदियुरप्पा का हेलीकॉप्टर, बैगों की ली तलाशी

Tuesday, Apr 16, 2019 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के चलते सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग इन दिनों काफी सतर्क हो गया है। चुनाव आयोग की टीम ने मंगलवार को कर्नाटक के शिमोगा हेलीपैड पर पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का हेलीकॉप्टर रुकवाकर उनके बैग चेक किए और पूरी संतुष्टी के बाद ही उनको रवाना होने दिया गया। हाल ही के दिनों में विपक्षी दलों ने चुनाव आय़गो अधिकारियों से मुलाकात की थी और ईवीएम से लेकर चुनाव प्रचार को लेकर कई शिकायतें की थी। वहीं प्रचार में नेताओं की बदजुबानी काफी बढ़ गड़ी है।

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने कई बड़े नेताओं पर कार्रवाई की है। आपत्तिजनक बयानबाजी के मामले में आयोग ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ पर 72 घंटे और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर 48 घंटे का बैन लगाया है तो वहीं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर भी चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। चुनाव आयोग ने मेनका गांधी के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई है।

Seema Sharma

Advertising