EVM ​हैकिंग के दावे पर बवाल, चुनाव आयोग ने हैकर के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Tuesday, Jan 22, 2019 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लंदन में अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा द्वारा ईवीएम को लेकर किए सनसनीखेज दावे के बाद विवाद गरमा गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को हैकर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। 


चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखे एक पत्र में कहा कि सैयद शुजा ने आईपीसी की धारा 505 (1) का कथित तौर पर उल्लंघन किया है। यह धारा दहशत पैदा करने वाले अफवाह फैलाने से संबद्ध है। आयोग ने पुलिस को लंदन के एक कार्यक्रम में कल शुजा द्वारा दिए गए बयान की शीघ्र जांच करने को कहा है। 


शुजा ने दावा किया था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ की जा सकती है और 2014 के लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी। कहा जा रहा है कि सैयद शुजा एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर है, जो हैदराबाद का रहने वाला है और फिलहाल अमेरिका में नौकरी करता है। सैयद शुजा की मानें तो वो भारत में वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन बनाने वाली टीम का हिस्सा था। 

vasudha

Advertising