EC​​​​​​​ ने की रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ती, जल्द होगा उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। Election Commission of India ने इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर  की नियुक्ति कर दी है। इस नियुक्ति के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि आयोग जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

<

>

क्यों खाली हुआ उपराष्ट्रपति का पद?

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपना पद छोड़ दिया है। भारतीय संविधान के अनुसार जब भी उपराष्ट्रपति का पद खाली होता है, तो जल्द से जल्द इस पद को भरने के लिए चुनाव करवाना होता है। इसी संवैधानिक ज़रूरत को पूरा करने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

क्या होता है रिटर्निंग ऑफिसर का काम?

रिटर्निंग ऑफिसर वह अधिकारी होता है जो किसी भी चुनाव की पूरी प्रक्रिया का संचालन करता है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी कि वे नामांकन प्रक्रिया से लेकर वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा तक सभी चरणों को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराएं। यह नियुक्ति चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराने की दिशा में उठाया गया पहला और महत्वपूर्ण कदम है।

जल्द होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

अब जबकि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति हो चुकी है उम्मीद है कि चुनाव आयोग बहुत जल्द ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विस्तृत तारीखें जारी करेगा। इसमें नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि और मतदान व मतगणना की तारीखें शामिल होंगी। यह चुनाव भारतीय लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा है और पूरा देश इसकी तारीखों का इंतजार कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News