बिहार विधानसभा चुनाव से पहले EC की पार्टियों से अपील- बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:20 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस पहले ही कई पार्टियों ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि इन बेबुनियाद आरोपों से कुछ हासिल नहीं होगा इसलिए समय गंवाने की जगह सभी दल मतदान केंद्र पर अपने BLA नियुक्त करें।

EC ने स्थगित की बैठक-
चुनाव आयोग ने कांग्रेस की मांग पर विपक्षी दलों के साथ बुलाई गई एक महत्वपूर्ण बैठक को टाल दिया है। सूत्रों के अनुसार, बैठक इसलिए स्थगित की गई क्योंकि किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक अपनी उपस्थिति की पुष्टि नहीं की थी। सूत्रों ने अनुसार कांग्रेस ने 30 जून को चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा था। इस ईमेल में कांग्रेस ने बिहार की मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से 2 जुलाई को चुनाव आयोग के साथ तत्काल बैठक की मांग की थी।
तेजस्वी यादव का आयोग पर हमला-
इसी बीच तेजस्वी यादव ने आयोग पर वार किया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने आजतक हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए। चीफ इलेक्शन क्मीशन सामने आकर बात क्यों नहीं करते।क्यों मिस्टर इंडिया बने हुए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त को मिस्टर इंडिया नहीं बनना चाहिए।
