EC ने टाला अनंतनाग उपचुनाव, कहा- घाटी में हालात अभी ठीक नहीं

Tuesday, May 02, 2017 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट का उपचुनाव रद्द कर दिया है। आयोग ने देर रात जारी आदेश में उपचुनाव कराने की अपनी अधिसूचना रद्द करते हुए कहा कि अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र में माहौल चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना था।

आयोग ने पहले वहां 12 अप्रैल को मतदान कराने की घोषणा की थी लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन और चुनाव अधिकारियों की रिपोर्टों के आधार पर इसकी तिथि आगे बढ़ा कर 25 मई कर दी थी। उस समय आयोग ने कहा था कि प्रशासन के अनुसार वहां चुनाव कराने के लिए उपयुक्त माहौल नहीं है। अनंतनाग लोकसभा सीट महबूबा मुफ्ती के जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनने से खाली हुई है।  

 

Advertising