ये 5 चीजें खाने से जल्दी नहीं आएगा बुढ़ापा, 30 की उम्र के बाद खाना है जरूरी
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 04:47 PM (IST)
नेशनल डेस्क: 30 साल की उम्र के बाद शरीर में प्राकृतिक रूप से कई बदलाव होने लगते हैं, जैसे मेटाबॉलिज़्म में कमी, हड्डियों का कमजोर होना और त्वचा पर झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। हालांकि, सही आहार अपनाने से इन बदलावों को धीमा किया जा सकता है और बुढ़ापे के असर को कम किया जा सकता है। यहां पांच ऐसी चीजें दी जा रही हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आप बुढ़ापे को टाल सकते हैं और अपनी त्वचा और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं:
ब्लू बैरीज़ (Blueberries):
ब्लू बैरीज़ में एंटीऑक्सिडेंट्स जैसे एंथोसायनिन होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को नष्ट करते हैं। फ्री रेडिकल्स वो तत्व होते हैं जो शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और बुढ़ापे को बढ़ाते हैं। ब्लू बैरीज़ त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करते हैं, साथ ही यह मस्तिष्क और हृदय के स्वास्थ्य को भी बनाए रखते हैं। इनके सेवन से शरीर में सूजन कम होती है और कोशिकाएं पुनर्जीवित होती हैं, जिससे आप लंबे समय तक युवा दिख सकते हैं।
सैल्मन मछली (Salmon Fish):
सैल्मन मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड्स का बेहतरीन स्रोत है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने और उसकी इलास्टिसिटी (लोच) को बनाए रखने में मदद करता है। ओमेगा-3 सूजन को कम करता है, जो उम्र बढ़ने के दौरान होने वाली त्वचा की समस्याओं को रोकता है। सैल्मन मछली दिल और मस्तिष्क के लिए भी बेहद फायदेमंद है, क्योंकि यह खून को पतला करने और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है।
अखरोट (Walnuts):
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई होते हैं, जो त्वचा को उम्र बढ़ने से बचाते हैं। यह शरीर के अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है और दिल के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाए रखता है। इसके सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता भी बढ़ती है, जिससे उम्र बढ़ने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी चुस्त रहते हैं।
हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens):
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, सरसों, मेथी, बथुआ आदि विटामिन C, A और K से भरपूर होती हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इनमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं जो उम्र बढ़ने के प्रभावों को कम करते हैं और शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। हरी सब्जियां हड्डियों को भी मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती हैं, जिससे बुढ़ापे में हड्डियों में दर्द और कमजोरपन की समस्या कम होती है।
अवोकाडो (Avocado):
अवोकाडो में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स और विटामिन E की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और उसकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखता है और झुर्रियों के बनने को रोकता है। अवोकाडो बालों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह उन्हें स्वस्थ और घना बनाए रखने में मदद करता है।