भूकंप के आते ही बजने लगेगा सायरन

Friday, Feb 24, 2017 - 08:03 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में भूकंप की दृष्टि से संवेदनशीन स्थानों पर सेंसर लगाए जाएंगे जिससे भूकंप आने की स्थिति में सायरन बजेगा और लोग अपनी जान बचा सकेंगे। आईआईटी रुड़की ने रीजनल अर्ली वार्निंग सिस्टम विकसित किया है। प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आईआईटी रुड़की के भूकंप वैज्ञानिक अशोक कुमार ने बताया कि एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है।

भूकंप आते ही मोबाइल से बीप के साथ अलर्ट किया जाएगा
भूकंप आने की स्थिति में मोबाइल से एक विशेष प्रकार की बीप के साथ एलर्ट जारी किया जाएगा।  अर्ली वार्निंग सिस्टम को आल इंडिया रेडियो से भी कनेक्ट किया जाएगा। जहां पर कनेक्टिविटी नहीं है, वहां रेडियो के माध्यम से सायरन बजेगा। यदि रेडियो बंद है तब भी सायरन बजेगा। अर्ली वार्निंग सिस्टम का साफ्टवेयर भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 84 सेंसर लगाए गए हैं। 1100 सेंसर और लगाए जाने हैं। सेंसर लगाने के बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर सायरन लगाए जााएंगे।

Advertising