अरुणाचल प्रदेश में लगे 5.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके

Friday, Jul 19, 2019 - 10:19 PM (IST)

ईटानगरः राज्य अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को मध्यम दर्जे के भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कमेंग जिले में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए तथा तीसरा झटका कुरुंग कुमेय जिले में महसूस किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के कमेंग जिले में अपराह्न 14.52 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई और इसका केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। इसी जिले में भूकंप का दूसरा झटका अपराह्न 15: 04 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई और इसका भी केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर गहरायी में था।

मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का तीसरा झटका अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले में अपराह्न 15:21 बजे महसूस किया गया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई तथा इसकी केंद्र धरती की सतह से 95 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भी महसूस किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन ने बताया कि अभी तक भूकंप के कारण कहीं से भी किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।

 

Pardeep

Advertising