आंधी-तूफान के बाद दिल्ली में अब भूकंप के झटके, 3.5 आंकी गई  तीव्रता

Sunday, May 10, 2020 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश के छींटे पड़े। वहीं आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली में दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है। दिल्ली में दोपहर करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

बता दें कि इससे पहले सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद तथा गुरुग्राम में आज कई इलाकों में तेज आंधी और धूल-भरी हवाओं से दिन में अंधेरा छा गया। आंधी-तूफान के कारण चारों ओर धूल ही धूल उड़ती दिखाई दी और दिन में रात के अंधेरे सा अहसास हुआ। सड़कों में वाहनों को आगे बढ़ने के लिए लाइटें चलानी पड़ी। आंधी-तूफान की रफ्तार बहुत तेज थी।

Seema Sharma

Advertising