सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से कांपी सिक्किम की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

Monday, Feb 13, 2023 - 09:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सिक्किम में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4.15 मिनट पर महसूस किए गए। बता दें कि इससे पहले असम के कुछ हिस्सों में रविवार को 4.0 तीव्रता के भूकंप का झटके महसूस किए गए।

 

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, तत्काल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुक्सान की जानकारी नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक असम भूकंप के झटके रविवार शाम 4 बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए, यह 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।

 

इस वक्त पश्चिमी एशियाई देशों तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा रखी है। 6 फरवरी को आए भूकंप में अब तक दोनों देशों में 33 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है और घायल हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है। तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू जारी है और अब भी वहां लोगों को मलबे से निकाले जाने का काम चल रहा है। 

Seema Sharma

Advertising