म्यांमार में आया 5.5 की तीव्रता का भूकंप, लेह और लद्दाख में भी कांपी धरती

Friday, Oct 08, 2021 - 06:33 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः म्यांमार में गुरुवार देर रात 11.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक म्यांमार में मोनीवा के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के लेह और लद्दाख में गुरुवार देर रात 12.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई। फिलहाल जान-माल को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले गुरुवार तड़के पाकिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दक्षिणी प्रांत बलूचिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। ये झटके पाकिस्तान के हरनेई इलाके में महसूस किए गए थे। 

Pardeep

Advertising