जयपुर में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Friday, Feb 18, 2022 - 12:11 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। पुलिस के अनुसार, भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान सूचना नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है।

इसका केंद्र सीकर के देवगढ़ में, पांच किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से भी किसी प्रकार के कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

Anu Malhotra

Advertising