J&K और हरियाणा सहित देश के कई हिस्सों में 20 से 30 सेकंड तक लगे भूकंप के झटके

Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर, हरियाणा सहित आज बिहार, पश्चिम बंगाल, असम मणिपुर, नगालैंड,अरुणाचल प्रदेश में भूंकप के झटके महसूस किए गए। झटके करीब 25 से 30 सेकंड तक लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 नापी गई। वहीं भूकंप के झटकों से लोग डर कर घरों से बाहर आ गए। इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में  सुबह करीब 5:15 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। इसके थोड़ी देर बाद सुबह करीब 5:43 पर हरियाणा के झज्जर में भी भूकंप आया।

इसकी तीव्रता 3.1 बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार और सोमवार को राजधानी दिल्ली में दो दिन लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, हालांकि इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसकी तूव्रता भी 3.त थी जिस कारण किसी को भूकंप के आने का इतना एहसास भी नहीं हुआ। वहीं रविवार को ये झटके दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। हालांकि इसकी तीव्रता और केंद्र का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन ये झटके काफी देर तक रहे।

Seema Sharma

Advertising