गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Saturday, Apr 21, 2018 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के भरूच जिले में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। रेक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.7 थी। इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 

सूरत, नवसारी, वलसाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग भूकंप की खबर सुनकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। बता दें कि गुजरात में पहले भी भूकंप आ चुके हैं। 2001 में गुजरात के कच्छ और  सौराष्ट्र में आए भूकंप ने पूरे इलाके को जमीदोज कर दिया था। इस हादसे में करीब ढाई हजार से ज्यादा लोग जमींदोज हो गए थे और अरबों की संपत्ति तबाह हुई थी। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.6 से 8 तक आंकी गई थी। 

 


 

Yaspal

Advertising