असम में भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई

Monday, Aug 23, 2021 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम में सोमवार को चार की तीव्रता वाला भूकंप आया। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप अपराह्र एक बजकर 13 मिनट पर आया, जिसका केंद्र पश्चिम असम के कोकराझार में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। घटनास्थल मेघालय में तुरा के उत्तर में 90 किलोमीटर दूर स्थित था।

पश्चिमी असम और उत्तरी पश्चिम बंगाल के जिलों में लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर उच्च भूकंपीय क्षेत्र में है, जिसके कारण इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को असम और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में 6.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।

Hitesh

Advertising