OIC की बैठक में भाग लेने दुबई रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

Friday, Mar 01, 2019 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगी। स्वराज देश की पहली विदेश मंत्री होंगी जो इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी की बैठक में शामिल होंगी और उसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। ओआईसी कश्मीर के संबंध में अक्सर पाकिस्तान के रवैये का समर्थन करता रहा है। आईओसी की यह बैठक आबू धाबी में हो रही है जिसमें 61 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में स्वराज भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करेंगी। सूत्रों का कहना है कि भारत के इसमें शामिल का इस बात से कोई संबंध नहीं है कि संगठन का कोई सदस्य देश इसमें भाग लेता है या नहीं।

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह एक वक्तव्य में बैठक में संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भारत को आमंत्रित किए जाने का स्वागत किया था। वक्तव्य में कहा गया था कि भारत इस निमंत्रण को दोनों देशों के संबंधों को और आगे ले जाने की वहां के नेतृत्व की इच्छाशक्ति के तौर पर देखता है

Yaspal

Advertising