जेके पुलिस में भी आया मी टू का मामला, महिला अधिकारी ने पूर्व एडीजीपी पर लगाए आरोप

Saturday, Oct 13, 2018 - 06:18 PM (IST)

जम्मू: विदेशों से शुरू हुई मी टू कैंपेन ने जहां देश में कई शोषण के मामलों की पोल खोली है वहीं अब इससे जम्मू कश्मीर भी अछूता नहीं रहा है। जम्मू कश्मीर पुलिस की एक महिला अधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारी पर शोषण का आरोप लगाया है। डीएसपी रैंक की अधिकारी शशी ठाकुर ने इस बाबत टवीट् किया है। उन्होंने पूर्व एडीजीपी आलोक पुरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ठाकुर से सेक्शयुल फेवर की मांग की थी।


डीएसपी ठाकुर ने लिखा है कि आईपीएस अधिकारी और पूर्व एडीजीपी विजिलेंस आलोक पुरी ने उनसे सैक्शयुल फेवर मांगा था।  ठाकुर ने टवीट् किया कि, मैने भू माफिया के खिलापु आवाज उठाई थी पर बदले में मुझे तत्कालीन विजिलेंस के निदेशक आलोक पुरी के हाथों हैरासमेंट का शिकार होना पड़ा था। आलोक पुरी 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
 
 
 

Monika Jamwal

Advertising