'वायु' अलर्ट के बावजूद समंदर क‍िनारे बैठ वीडियो बना रही थी फैमिली, मौत के मुंह से आई वापिस

Saturday, Jun 15, 2019 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्कः समंदर क‍िनारे एक मंद‍िर के पास बैठी फैमिली वीडियो बना रही थी और अपनी ही मस्ती में डूबी हुई थी कि तभी लहरें आईं और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यह घटना पर्यटन स्थल केंद्र शासित प्रदेश दीव की है। यहां चक्रवाती तूफान 'वायु' का अलर्ट भी जारी क‍िया गया है कि लोग समंदर किनारे न जाएं लेकिन घूमने आए पर्यटकों ने चेतावनी को गंभीरत से नहीं लिया। केंद्र शास‍ित प्रदेश दीव में चक्रवाती तूफान 'वायु' के कारण ऊंची लहरें उठ रही थीं।

दीव में गंगेश्वर महादेव मंद‍िर ब‍िल्कुल समंदर के नजदीक है। एक परिवार अलर्ट के बावजूद भी वहां पहुंचा और किनारे पर बैठ गया। अचानक से समंदर में तेज लहर उठी और वहां बैठे लोगों का बैलेंस बिगड़ गया और वे बहने के कगार पर आ गए। गनीमत यह रही कि लहरें एक के बाद एक नहीं आई और परिवार के लोग सुरक्ष‍ित बाहर न‍िकल आए।

लहरों में फंसने के बाद सभी एक-दूसरे को पकड़कर बाहर आए और सभी को सही सलामत देख उनकी जान में जान आई। बता दें कि चक्रवात वायु के चलते गुजरात में भी अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समंदर किनारे जाने से मान किया गया है।


Seema Sharma

Advertising