प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ी AAP की आतिशी, गौतम पर लगाए 'गंभीर' आरोप

Thursday, May 09, 2019 - 11:20 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट आतिशी गुरुवार को मीडिया के सामने रो पड़ीं। आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी भावुक हो गई और कहा कि गौतम मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ पम्फलेट बांट रहे हैं। आतिशी ने कहा कि गौतम ने दिखा दिखा कि वह कितने निम्न स्तर पर चले गए हैं। आतिशी ने कहा कि मेरा गंभीर से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।

'नो योर कंडीडेट' टाइटिल वाले इस पर्चे में आतिशी के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखीं गई हैं। इतना ही नहीं इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अपशब्द लिखे गए हैं। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन पैम्फलेट को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पैम्फलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे, मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी गौतम गंभीर को लेकर कह चुकी हैं कि उनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड है जिसको लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

Seema Sharma

Advertising